यूपी के आजमगढ़ में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस फोर्स तैनात

Last Updated 09 Oct 2020 12:39:53 PM IST

आजमगढ़ जिले में भाजपा के पवई मंडल के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


आजमगढ़ में BJP नेता की गोली मारकर हत्या

पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव (46) पर बृहस्पतिवार रात गांव के मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया गया जब वह पवई कस्बे में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमले में घायल यादव को परिजन और ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा ' परिजनों से जानकारी ली जा रही है....हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। '

यादव की हत्या से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद गांव में कई थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा
आजमगढ़ (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment