रिश्वत मामले में दमकल अधिकारी समेत दो बंदी

Last Updated 23 Sep 2019 01:16:27 AM IST

फायर की एनओसी देने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में फायर सर्विस ऑफिसर (एफएसओ) कुलदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।


रिश्वत मामले में दमकल अधिकारी समेत दो बंदी

वहीं रिश्वत देने वाले वेंडर अरविन्द गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को कोतवाली सेक्टर-20 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर एफएसओ और वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को दोनों को मेरठ भ्रष्टाचार निरोधक सेल भेज दिया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में सेक्टर-2 स्थित फायर विभाग में तैनात एफएसओ कुलदीप कुमार और एक अन्य व्यक्ति के बीच एनओसी देने के एवज में 80 हजार रुपए देने की बातचीत हो रही थी। जांच में ऑडियो सही पाई गई।
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment