1984 कानपुर सिख दंगे मामले में योगी सरकार ने जांच के लिए SIT गठित किया

Last Updated 06 Feb 2019 10:04:29 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर में हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों की फिर से जांच होगी। यूपी सरकार ने इसके लिए पूर्व डीजीपी अतुल की अगुवाई में एसआईटी गठित की है।




योगी सरकार कराएगी कानपुर सिख दंगों की SIT जांच (फाइल फोटो)

प्रदेश सरकार ने मंगलवार के गठित इस विशेष जांच दल को मामले की जांच पूरी करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। एसआईटी को इसी अवधि में अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपनी है।     

प्रमुख सचिव, गृह अरविंद कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने मनजीत सिंह की याचिका पर सरकार को कानपुर के बजरिया और नजीबाबाद इलाकों में सिख विरोधी दंगों को दौरान दर्ज हुए मामलों की जांच के लिए एसआईटी के गठन के निर्देश दिए थे।     

कुमार के मुताबिक एसआईटी उन मुकदमों की दोबारा विवेचना करेगी, जिनमें साक्ष्यों के अभाव में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई थी।    

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment