यूपी में बीजेपी को तगड़ा झटका, दलित सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Last Updated 06 Dec 2018 03:32:41 PM IST

उत्तर प्रदेश की बहराइच से भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।




सांसद सावित्री बाई फुले ने BJP से दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

अपने विवादित बयानों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार को अक्सर घेरने वाली उत्तर प्रदेश की बहराइच सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

फुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अयोध्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा द्वारा मुस्लिम, दलित एवं पिछड़ों की भावना को आहत करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।‘‘     
उन्होंने कहा, ‘‘पुन: विहिप, भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा अयोध्या में 1992 जैसी स्थिति पैदा कर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए आहत होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।‘‘     

फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है।     
 
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment