वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में धमाके की धमकी

Last Updated 05 Dec 2018 12:10:11 PM IST

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 2006 में हुए विस्फोट से भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी गयी है जिसके बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।


संकट मोचन मंदिर (फाइल फोटो)

एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला किसी की शरारत लग रही है। मामले की जांच की जा रही है। पत्र भेजने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।     

मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र को उनके आवास पर पत्र भेजकर धमकी दी गयी है।

पत्र में लिखा गया है कि मंदिर में 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा। पत्र मिलते ही मिश्र ने एसएसपी को इसकी जानकारी दी।      

एसएसपी के निर्देश पर लंका थाने में पत्र भेजने वाले जमादार मियां और अशोक यादव नाम के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।    

गौरतलब है कि संकट मोचन मंदिर में 2006 में बम विस्फोट में कई लोग मारे गए थे।

 

भाषा
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment