देवबंद के सभी पासपोर्ट धारकों की होगी जांच

Last Updated 31 Oct 2017 03:49:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों के पासपोर्टों की फिर से जांच करवाने का निर्णय लिया है.


आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि प्रदेश के गृह विभाग को सहारनपुर के देवबंद इलाके के कुछ लोगों के आतंकवादियों के साथ संम्पर्क होने सूचना है. उनके साथ बांग्लादेश के संदिग्ध निवासियों के बेहद सक्रिय होने का अंदेशा है. उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस देवबंद क्षेत्र के घरों के हर पासपोर्ट धारक की एक बार फिर से जांच करेगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने एलआईयू और स्थानीय पुलिस को देवबंद और उसके आसपास के इलाके के सभी पासपोर्ट की जांच फिर से कराने के आदेश दिये हैं. एसएसपी का कहना है कि हाल ही में बांग्लादेश के कुछ संदिग्ध आतंकियों को एटीएस की टीम ने देवबंद और उसके आस-पास से गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के पास से फर्जी पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज मिले थे. जिसको देखते हुए आदेश दिए गए है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कई सक्रिय सदस्यों को देवबंद और आसपास से एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment