सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी : योगी

Last Updated 10 Aug 2017 08:03:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आज आहवान किया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ले जाना उनकी जिम्मेदारी है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

योगी ने महाराजगंज में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं और इन योजनाओं को आम जन तक ले जाना पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. 

उन्होंने कहा कि योजनाएं पात्रों तक पहुंचें, इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाये. सरकार ने शहरी गरीबों को आवास का लाभ देना शुरू कर दिया है. गोरखपुर से इसकी शुरुआत हो गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया 23 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करा दिया गया है. शेष दो हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान भी शीघ्र कर दिया जाएगा.


          
योगी ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नकारात्मक सोच से दूर रहते हुए सकारात्मक चर्चा जनता के बीच करें. पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे आदर्श हैं. उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. भाजपा उन्हीं के आदर्शों पर कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि पहली बार क्रय केंद्रों पर किसानों का शत प्रतिशत गेहूं खरीदा गया और उसका भुगतान भी हफ्तेभर के अंदर सुनिश्चित किया गया. 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment