यूपी: गायत्री प्रजापति को मिली जमानत

Last Updated 25 Apr 2017 04:00:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को दुष्कर्म के मामले में जमानत मिल गई है.


गायत्री प्रजापति को जमानत मिली (फाइल फोटो)

गायत्री के साथ दो अन्य को पास्को कोर्ट ने जमानत दे दी है. गायत्री प्रजापति और उनके दो साथी पिंटू और विकास को पास्को कोर्ट से जमानत मिली है.

गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी. लखनऊ जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. मिश्रा ने यह फैसला सुनाया है. गायत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दुष्कर्म और पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सोमवार को इसी मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में स्थिति रपट दाखिल की थी. सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि इस मामले में पूर्व मंत्री समेत बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय को मामले की सुनवाई बंद कर देनी चाहिए.

अखिलेश यादव सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और महिला की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपों के कारण लखनऊ जेल में बंद हैं.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment