तलाक पीड़िताओं के लिए शेल्टर होम की तैयारी

Last Updated 22 Apr 2017 05:08:52 AM IST

तलाक पीड़िताओं की मदद के लिए रानी लक्ष्मी बाई सम्मान योजना का दायरा बढ़ा चुकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अब उन्हें शेल्टर होम की सुविधा भी दे सकती है.


तलाक पीड़िताओं के लिए शेल्टर होम की तैयारी

शेल्टर होम में उन्हें रहने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण व रोजगार देने की तैयारी में है.

फिलवक्त इसका खाका सरकार के स्तर पर सम्बन्धित महकमा तैयार कर रहा है.

योगी सरकार की योजना उन सभी बेसहारा महिलाओं को आश्रय देने की है जिन्हें विभिन्न कारणों से अपने परिवारों से अलग कर दिया जाता है.

यूपी में योगी सरकार आने के बाद हर दिन महिला फरियादी मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं बता रही हैं.

तीन तलाक पीड़िताओं के लिए सीएम योगी ने महिला कल्याण, परिवार व बाल कल्याण विभाग की मंत्री डा. रीता बहुगुणा को जिम्मा सौंपा है.

पिछले दिनों विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान ही जब महिलाओं की मदद की जानकारी दी गयी तो सीएम ने इसका दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment