मुलायम सिंह की बैठक से एक दिन पहले अखिलेश ने बुलाई मीटिंग

Last Updated 22 Oct 2016 09:08:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक है.


मुलायम की बैठक से पहले अखिलेश ने बुलाई मीटिंग

इस बैठक में राजनितीक और आर्थिक प्रस्ताव होंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट  मंत्री शिवपाल सिंह यादव और सपा महासचिव रामगोपाल भी इस बैठक में शिरकत करेंगे.

वहीं मुखियमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह की बैठक से एक दिन पहले ही बैठक बुलाकर सियासी पारा चढ़ा दिया है.

अखिलेश ने 23 तारीख को होने वाली इस बैठक में एमएमसी और विधायकों को बुलाया है. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने 24 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसदो और पूर्व विधायक शामिल होंगे.

एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में रजत जयंती समारोह बनाने के लिए नियुक्त जिला प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया है.

इससे पहले आज समाजवादी पार्टी की बैठक में अखिलश यादव शामिल नहीं हुए. बैठक में शिवपाल यादव ने इमोशनल कार्ड खेला उन्होंने कहा अगर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर विवाद है तो वो कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

चुनावों में पार्टी का चेहरा कौन होगा इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव ही पार्टी का चेहरा होंगे. रविवार को समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment