एकता के लिए कारसेवकों पर गोली चलाना सही- मुलायम

Last Updated 27 Aug 2016 07:31:27 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 1990 में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने के अपने आदेश को सही करार देते हुए दलील दी कि उस समय के हालात को देखते हुए देश की एकता के लिए यह जरुरी था.


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

     

यादव शनिवार को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 1990 में अयोध्या में देश की एकता बनाये रखने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया था.
      
उस समय यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी थी. देश की एकता के लिये और भी जाने जाती तो उन्हें यह भी मंजूर था. यदि गोली चलाने का आदेश नहीं देता तो देश से मुसलमानों का विश्वास उठ जाता.
     
यादव ने कहा गोली चलाने के मेरे निर्णय के कारण मेरा सदन में विरोध किया गया था. देश की एक मस्जिद को बचाने के लिए यह जरूरी था. उस समय सदन में जाने पर मुझे हत्यारा माना जाता था. मैं अपने उस निर्णय को आज भी सराहता हूं. मेरा मानना है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी देश के नागरिक हैं और उन्हें समान अधिकार हैं.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment