बूथ कैप्चरिंग विरोध पर काटी जीभ

Last Updated 10 Oct 2015 09:43:12 PM IST

यूपी पंचायत चुनाव का आगाज प्रतापगढ जिले मे खूनी संघर्ष से हुआ. बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला करते हुये उसकी जीभ काट ली गई.


यूपी पंचायत चुनाव

दोनो पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई जिसमे दोनो पक्षों के लोग घायल हुये. बवाल की सूचना पर डीएम व एसपी मौके पर भारी मात्रा मे फोर्स लेकर पहुंच गये. लोगों के विरोध को देखते हुये जिलाधिकारी ने संबंधित बूथ पर चुनाव रोकने का आदेश देते हुये पुर्नमतदान करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि रानीगंज क्षेत्र के शिवगढ़ विकास खण्ड मे पंचायत चुनाव के पहले दिन ही हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. विकास खण्ड के दहेर खुर्द गांव मे क्षेत्र पुचायत सदस्य पर के लिये कई प्रत्याशी मैदान मे थे. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख रमाकांत दूबे के पुत्र दुग्रेश दूबे मैदान में हैं.

आरोप है कि मतदान के दौरान पूर्व प्रमुख रमांकांत दूबे और उनके पुत्र विनोद दूबे बूथ कैप्चर करने का प्रयास कर रहे थे. जिसका दूसरे प्रत्याशी उमर अली के पक्ष ने विरोध किया. विवाद बढ़ा तो दोनो पक्ष मारपीट पर उतारू हो गये. जिसमे उमर अली के भाई मुश्ताक पर जानलेवा हमला कर उसकी जीभ काट ली गई.

विवाद मे दोनो पक्षो के लोग आमने सामने आ गये. और दोनो पक्षों से गोलियां चलने लगी. जिसमें एक पक्ष ये पूर्व प्रमुख रमाकांत दूबे और उनके पुत्र विनोद दूबे को गोलियां लगी. वहीं दूसरे पक्ष के मुश्ताक को कई छर्रे लगे. सभी केा इलाज के लिये सीएचसी रानीगंज ले जाया गया. जहां मुश्ताक की हालत गंभीर देखते हुये इलाहाबाद रिफर कर दिया गया.

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना मौके पर पहुंचे. और मतदान रद्द करने का निर्देश देते हुये पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है. मामले मे तनाव को देखते हुये भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
   



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment