उत्तर प्रदेश में 18 हजार आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दाखिले की कवायद शुरू

Last Updated 07 Oct 2015 02:24:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में स्कूल नहीं जा रहे करीब 18 हजार बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने की कवायद शुरू की जा रही है.


आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दाखिले की कवायद (फाइल फोटो)

लखनऊ में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के दौरान 18 हजार करीब ऐसे बच्चे पाए गए हैं जो स्कूल नहीं जा रहे हैं.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गरीबों के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना की पहली शर्त है कि पेंशन का लाभ लेने वालों को अपने परिवार के बच्चों का अनिवार्य रूप से दाखिला कराना होगा.

इसके लिए प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने समाजवादी पेंशन के पात्रों का जिलेवार सर्वेक्षण कराया था. इसमें 33.35 लाख लाभार्थियों के परिवारों का सर्वेक्षण का काम पूरा करके 26. 87 लाख का विवरण ऑनलाइन किया जा चुका है.

सर्वेक्षण के दौरान पता चला है कि इन लाभार्थियों के परिवारों के 6 से 14 वर्ष की आयु के 18 हजार  बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. ऐसे बच्चों को उम्र के आधार पर अब स्कूलों में दाखिला दिलाने का निर्णय लिया गया है.

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने ऐसे बच्चों को उनकी आयु यानी उम्र के आधार पर स्कूलों में दाखिला दिलाने का निर्णय किया है.

सर्व शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक राजकुमारी वर्मा ने बताया कि सूबे के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को  आउट ऑफ स्कूल बच्चों को नेशनल इनफारमेटिक सेंटर (एनआईसी)  से ऐसे बच्चों की सूची प्राप्त करते हुए दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.

सुश्री वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों में ऐसे बच्चों की सूची प्राप्त करते हुए 15 अक्तूबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment