अखिलेश ने पर्यावरण बचाने को लेकर गांधी की सोच की प्रशंसा की

Last Updated 03 Oct 2015 05:16:10 AM IST

महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रकृति और संतुलित जीवन शैली को लेकर बापू की सोच की प्रशंसा की.


अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में कहा कि पर्यावरण असंतुलन के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन और बदलती जीवन-शैली जिम्मेदार है.

महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए यादव ने प्रकृति और संतुलित जीवन शैली को लेकर बापू की सोच की प्रशंसा की.

यादव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘गांधीजी ने कहा था कि हमें प्रकृति से उतना ही लेना चाहिए जितने की जरूरत हो.’’

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम ‘एक सुर, एक ताल’ में कहा, ‘‘जन आंदोलन आगे पर्यावरण को असंतुलित होने से रोक सकता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment