‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाए जाने से मुरादाबाद में तनाव

Last Updated 05 Jul 2015 06:41:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देर रात उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब एक सोशल नेटवर्किंग एप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ एक ‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाया गया.


‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाए जाने से मुरादाबाद में तनाव

हालांकि, पुलिस एवं जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर हालात को काबू में कर लिया.

‘आपत्तिजनक’ संदेश फैलाने के विरोध में एक समुदाय विशेष के लोगों ने नागफनी में एक पुलिस थाने का घेराव भी किया.

डीआईजी, डीएम, एसएसपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को बताया कि ‘आपत्तिजनक’ संदेश भेजने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बाद में प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.

एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात अब काबू में हैं.

डीएम दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि संदेश कहां से आया. यह विदेश से भी आया हो सकता है.

मामले के खुलासे में वक्त लगेगा और हमने संदेश का पता लगाने के लिए एक आईटी विशेषज्ञ टीम तैनात कर दी है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment