अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में इलाज सस्ता

Last Updated 06 Mar 2015 06:54:44 AM IST

उप्र ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई व संस्थान के अन्तर्गत संचालित पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया.


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में सबसे सस्ता इलाज होता है. उन्होंने कहा कि रिम्स एंड आर में उच्चकोटि का इलाज किया जाता है. यहां मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं सस्ती दर पर उपलब्ध हैं.

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, विशिष्ट अतिथि व काबीना मंत्री शिवपाल यादव, परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, कारागार मंत्री बलराम यादव, गृह सचिव देवाशीष पाण्डा, डीजी जेल भटनागर, डीजीएमई बीएन त्रिपाठी, संस्थान के निदेशक डा. बिग्रेडियर टी. प्रभाकर, संस्थान के फैकल्टी मेम्बर, चिकित्सक व विद्यार्थी मौजूद रहे.

संस्थान के सुपर स्पेशियलिटी एवं अन्य भवनों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शासन संभालते ही संस्थान के लिए ट्रामा एवं बर्न सेन्टर की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसका शिलान्यास सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया जो आगामी जून-जुलाई माह से अपनी सेवायें प्रदान करने लगेगा.

संस्थान की आवश्यकताओं को देखते हुए आज जिन जरूरी योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है उनमें 500 बेडयुक्त सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, मेडिकल स्टूडेन्ट्स के लिए 300 बेडयुक्त हास्टल, पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय के लिए आवास, अतिथि गृह, सामुदायिक केन्द्र, केन्द्रीय पुस्तकालय तथा संस्थान के मरीजों व स्टाफ के लिए कैफेटेरिया आदि प्रमुख हैं. इन महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार बजट स्वीकृत किया गया है.

उन्होंने कहा कि देश का यूपी पहला राज्य है, जहां सबसे सस्ता इलाज किया जाता है. प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि कैंसर, हृदय रोग, किडनी से सम्बन्धित रोगों का इलाज सरकारी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध हो और इसके लिए सरकार पिछले तीन साल से प्रयास कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment