यूपी में मनरेगा घोटाले में कुशीनगर से तीन गिरफ्तार

Last Updated 27 Feb 2015 12:55:29 PM IST

यूपी में सीबीआई ने मनरेगा घोटाले में कुशीनगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


यूपी में मनरेगा घोटाले में कुशीनगर से तीन गिरफ्तार(File photo)

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है,उनमें जिला पंचायत कुशीनगर के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार,जिला पंचायत कुशीनगर के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल और जिला पंचायत कुशीनगर के खड्डा ब्लाक के सदस्य विजय अग्रवाल शामिल हैं. इन पर नाला निर्माण में 69 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है.

सीबीआई ने सभी आरोपितों को विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ए.के सिंह की अदालत में पेश किया.अदालत ने सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर 13 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया.

वहीं अदालत ने सभी आरोपितों से पूछताछ करने एवं सम्बन्धित दस्तावेज व कम्प्यूटर आदि बरामद कराने की मांग को लेकर सीबीआई की अभिरक्षा में सौंपने की अर्जी पर 2 मार्च को सुनवाई करने का आदेश दिया है.

सीबीआई के मुताबिक वर्ष 2007 में सभी आरोपितों ने षड्यंत्र कर मनरेगा में 68 लाख 97 हजार रुपये का घोटाला किया था. सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के तहत वर्ष 2010 में प्रदेश में हुए मनरेगा के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच शुरू की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment