उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद बसपा से निष्कासित

Last Updated 29 Jan 2015 01:30:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया गया.


दद्दू प्रसाद बसपा से निष्कासित

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देश पर पार्टी में चल रहे आपरेशन क्लीन के तहत प्रदेश के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया गया.

इससे पहले राज्यसभा सदस्य व पार्टी के कद्दावर नेता रहे जुगुल किशोर, दो पूर्व सांसदों व कई अन्य दिग्गज नेताओं को मायावती पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी हैं.

पार्टी के प्रदेश यूनिट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दद्दू काफी समय से पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे. उनके बारे में चित्रकूट मंडल बसपा ने पार्टी सुप्रीमो मायावती को रिपोर्ट भेजी थी. इस पर दद्दू को कई बार चेतावनी पत्र दिये गये लेकिन कोई सुधार न होने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

दद्दू मायावती सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे लेकिन 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. चित्रकूट से वह तीन बार 1996, 2002 और 2007 में विधायक चुने गये थे. उनके खिलाफ सरकारी जमीन पर अनधिकृत कब्जे का मामला भी लोकायुक्त के यहां चला था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment