नोएडा कारखाने की क्षमता बढाएगी सैमसंग, 517 करोड़ रपये निवेश करेगी

Last Updated 28 Jan 2015 03:01:04 PM IST

सैमसंग ने कहा कि उसने अपने यूपी में नोएडा कारखाने की क्षमता बढाने के लिए 517 करोड़ रपये निवेश किए हैं.




नोएडा में क्षमता बढाएगी सैमसंग (फाइल फोटो)

कंपनी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक भारत में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है.

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स ने एक बयान में यह जानकारी दी है. कंपनी 20 साल से भारत में परिचालन कर रही है. कंपनी के भारत में दो कारखाने तथा तीन अनुसंधान केंद्र हैं जिनमें कुल मिलाकर 45,000 कर्मचारी हैं.

दक्षिण कोरिया की इस कंपनी का कहना है कि वह अपना ताइजेन आपरेटिंग सिस्टम आधारित ‘जेड1’ भी इसी कारखाने में बनाएगी.

सैमसंग इंडिया ने अपने कर्मचारियों के कौशल विकास आदि के लिए इसी कारखाने में आधुनिक प्रशिक्षण इकाई में भी निवेश किया है. सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के सीईओ हयून चिल होंग ने कहा, ‘सैमसंग के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण  राज्यों में से एक है. नोएडा मोबाइल कारखाने के विस्तार से देश में हमारी स्थिति मजबूत होगी तथा विनिर्माण परिचालन बढेगा.’

इसके अनुसार, ‘नोएडा मोबाइल कारखाना दुनिया के सबसे अच्छे कारखानों में से एक है. फिलहाल 11,000 से अधिक कर्मचारी उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं. हम राज्य में और अधिक रोजगार सृजन पर विचार कर रहे हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment