बलात धर्मांतरण के लिए कठोर कानून की जरूरत : कटियार

Last Updated 23 Dec 2014 06:35:30 AM IST

बलात धर्मांतरण के विरूद्ध कठोर कानून की वकालत करते हुए भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने कहा कि धर्मांतरित व्यक्ति को अपने पिछले धर्म में वापसी के लिए छूट अवश्य होनी चाहिए.




भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार (फाइल फोटो)

उन्होंने गाजियाबाद में कहा, ‘‘किसी भी अन्य धर्म को गले नहीं लगाने दिया जाना चाहिए. धर्मांतरित व्यक्ति के अपने पिछले धर्म, जिसमें वह पैदा हुआ है या हुई है, में वापसी के लिए छूट होनी चाहिए. ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों को दोनों सदनों में इस मुद्दे पर :कठोर कानून पर: समर्थन करना चाहिए. ’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति ने चाहे जिस किसी दबाव में धर्मांतरण किया हो, घर वापसी उसका मौलिक अधिकार है.’’

कटियार भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत के लिए गाजियाबाद के शालीमार गार्डन आए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment