मस्तिष्क ज्वर ने ली तीन और बच्चों की जान, आंकड़ा 610 तक पहुंचा

Last Updated 21 Nov 2014 06:57:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में मस्तिष्क ज्वर का प्रकोप बना हुआ है और इस रोग से तीन और बच्चों की मौत हो गई.




मस्तिष्क ज्वर ने ली तीन और बच्चों की जान (फाइल फोटो)
गोरखपुर से मिली जानकारी के अनुसार तीन और बच्चों की मौत के साथ इस साल अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 610 हो गयी   है.
 
अपर स्वास्थ्य निदेशक डीएन त्रिपाठी ने बताया कि ठंड की शुरुआत के साथ आमतौर पर मस्तिष्क ज्वर   का प्रकोप कम हो जाता है लेकिन इस बार इसमें कोई कमी नहीं आयी है. पूर्वाचल के कुशीनगर और संतकबीरनगर के  जिला अस्पतालों तथा गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में आज एक-एक मरीज की मौत हो गयी.
 
उन्होंने बताया कि गोरखपुर मंडल के विभिन्न जिला अस्पतालों में इस साल अब तक मस्तिष्क ज्वर के कुल   2988 मरीज भर्ती कराये गये जिनमें से 610 की मौत हो चुकी है.
 
त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वाचल के विभिन्न जिला अस्पतालों में दिमागी बुखार के कुल 12   नये मरीज भर्ती कराये गये हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment