ज्योति हत्याकांड: आरोपपत्र दाखिल, आरोपियों में पीयूष के माता-पिता और दो भाई शामिल

Last Updated 20 Oct 2014 09:22:09 PM IST

कानपुर शहर के मशहूर बिस्कुट व्यापारी की पत्नी ज्योति की हत्या के करीब ढाई महीने बाद पुलिस ने सोमवार को स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है.


ज्योति हत्याकांड में दाखिल हुआ आरोपपत्र (फाइल फोटो)

आरोपपत्र में उसके पति पीयूष और उसकी प्रेमिका के अलावा चार अन्य आरोपियों के शामिल नाम हैं.
   
पुलिस ने आरोपपत्र में पीयूष के माता-पिता और दो भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 202 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
   
पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि स्वरूप नगर थाने के जांच अधिकारी ने सोमवार को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट  की अदालत में पीयूष और उसकी प्रेमिका सहित सभी छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया.
   
आरोपपत्र में ज्योति के पति पीयूष श्याम दासानी, उसकी प्रेमिका, प्रेमिका के ड्राइवर अवधेश चतुर्वेदी, अवधेश के अन्य दोस्तों रेनू, सोनू और आशीष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के अलावा अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा किया गया है.
   
पुलिस ने आज अदालत में पेश आरोपपत्र में पीयूष के पिता ओम श्याम दासानी, माता पूनम श्याम दासानी और दो भाइयों मुकेश और कमलेश को भी आरोपी बनाया है.
   
गौरतलब है कि 27 जुलाई की रात को पीयूष ने अपनी प्रेमिका और अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्नी ज्योति की कथित रूप से हत्या कर दी थी.

ज्योति का शव 28 जुलाई की सुबह पीयूष की कार से मिला. फिलहाल इस मामले के छह आरोपी जेल में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment