आजम खान के पास से गोलियां मिलने पर हवाई अड्डे पर हुई पूछताछ

Last Updated 16 Oct 2014 08:47:47 PM IST

यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान को सुरक्षा अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गुरुवार को उस वक्त रोक लिया.


आजम खान (फाइल फोटो)

जब लखनऊ के लिए एक विमान में सवार होने से पहले उनके थैले में चार गोलियां पाई गई.

अधिकारियों ने बताया कि खान को सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल पर रोक लिया क्योंकि जांच के दौरान उनके थैले में प्वाइंट 32 बोर की चार गोलियां पाई गई थी.

बाद में उनसे अधिकारियों ने निषिद्ध गोलियां ले कर चलने के सिलसिले में पूछताछ की हालांकि उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता जताई.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने हथियारों का अपना लाइसेंस दिखाया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया.

सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक :हवाईअड्डा सेक्टर: ओपी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया, ‘‘हथियारों का अपना लाइसेंस दिखाने के बाद मंत्री को लखनऊ जाने की इजाजत दे दी गई. हालांकि, गोलियां जब्त कर ली गईं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment