अखिलेश ने निशानेबाज जीतू राय को दिया 50 लाख का इनाम

Last Updated 20 Sep 2014 03:19:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंचियोन में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय को 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल)

भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने इंचियोन में हो रहे एशियाई खेलों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.

मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि एशियाई खेलों में सोने पर निशाना लगाकर राय ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. राय ने अपनी लगन, प्रतिभा और मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम दिया है. इसके लिए राज्य सरकार उन्हें 50 लाख रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि राय की इस शानदार उपलब्धि से देश और प्रदेश के युवाओं को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.

लखनऊ में काफी समय तक रहे भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने इंचियोन में हो रहे 17वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया.
      
हाल में विश्व चैम्पियनशिप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज जीतू ने कुछ महीने पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment