केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा

Last Updated 22 Aug 2014 08:26:23 AM IST

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा करेंगे.


केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल)

राजनाथ सिंह राज्य सरकार के अफसरों के साथ बैठक कर बाढ़ से अब तक हुई तबाही पर ताजा रिपोर्ट भी लेंगे.

केन्द्रीय गृहमंत्री शुक्रवार की सुबह बाढ़ प्रभावित गोरखपुर जिले में पहुंच कर बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बलरामपुर सहित अन्य बाढ़ग्रस्त जिलों का हवाई दौरा करके बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेंगे. इसके बाद गोरखपुर वापस पहुंच कर राज्य सरकार के अफसरों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.

उधर गृहमंत्री के दौरे और उनकी बैठक के मद्देनजर आपदा राहत विभाग और राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अफसर गुरुवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे.

बाढ़ प्रभावित तीन दर्जन से अधिक जिलों में अब तक हुए नुकसान और सरकार के स्तर से किये गये राहत कार्यों पर रिपोर्ट केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखी जाएगी.

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आपदा राहत विभाग की रिपोर्ट में अब तक ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment