उत्तर प्रदेश में अब ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’

Last Updated 21 Aug 2014 10:40:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले समारोहों में अब राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल होगा.


Governor Ram naik (file photo)

प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने ‘प्रोटोकाल’ की वर्तमान व्यवस्था में संशोधन करते हुए कहा है, ‘राज्य के अंतर्गत होने वाले समारोहों में तथा राज्य के महानुभावों व राज्यपाल महोदय के बीच होने वाले परस्पर वार्तालाप में महामहिम या हिज एक्सीलेंसी शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा.’

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि ऐसे अवसरों पर हिन्दी में ‘महामहिम’ की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ अथवा ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी तरह अंग्रेजी में ‘गवर्नर’ के पदनाम के पूर्व ‘ऑनरेबल’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा.

परंपरागत भारतीय शुभकामनाओं में नाम से पूर्व ‘श्री’ या ‘श्रीमती’ या ‘सुश्री’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा.

नाइक ने कहा कि शासकीय टिप्पणियों में भी ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment