शहीद हेमराज के परिजन गांव में स्थापित करेंगे प्रतिमा

Last Updated 06 Jan 2014 09:51:13 PM IST

गत वर्ष आठ जनवरी के दिन देश की रक्षा करते वक्त शहीद हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के लांसनायक हेमराज सिंह के परिजन उनकी हेमराज की प्रतिमा की स्थापना करने जा रहे हैं.


शहीद हेमराज

इस कार्यक्रम में सेना के उच्च अधिकारियों, राजनेताओं व स्थानीय आला अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है. जिसमें मथुरा स्थित स्ट्राइक वन कोर से एक ब्रिगेडियर एवं दो कर्नल सेना की ओर से पहुंच रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गश्त करते समय पाकिस्तानी सैनिकों ने राजपूत रायफल्स के इस जाबांज सिपाही को उसके साथी के साथ दोनों का सिर कलम कर बड़ी ही निर्दयता के साथ मार डाला था.

शहीद की पत्नी धर्मवती ने बताया कि उनके पति की शहादत के बाद केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें अनेक आश्वासन दिए गए थे. लेकिन उनमें से कोई भी पूरी तरह पूरा होता नजर नहीं आया.

शहीद पत्नी ने बताया कि शहीद की प्रतिमा भी उनके परिजनों ने जयपुर के कारीगरों से स्वयं बनवाई है. इसके लिए उन्होंने हेमराज की शहादत से उन्हें मिली अनुग्रह राशि में से पचास हजार रुपए देकर बनवाया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment