मथुरा के कोसी कलां में कर्फ्यू जारी

Last Updated 02 Jun 2012 12:57:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसी कलां कस्बे में दो सम्प्रदायों के बीच हुई हिंसा और आगजनी के बाद कर्फ्यू दूसरे दिन भी जारी है.


मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

शुक्रवार को हुई घटना में दो युवकों की मौत हो गयी थी और 16 लोग घायल हो गये थे.घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में पीएसी की छह कंपनियां और पुलिसबल तैनात कर दिया गए हैं. जिलाधिकारी संजय कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कस्बे में ही मौजूद हैं. उन्होंने लोगों को अफवहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

इस बीच पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोसी की घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस को संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं.

राज्य सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक ‘कानून व्यवस्था’ जगमोहन यादव को कोसी कला भेजा है.
गौरतलब है कि झगडा उस समय शुरु हुआ जब एक व्यक्ति ने अनजाने में एक धार्मिक स्थल पर रखे पानी का इस्तेमाल कर लिया.

इस बात पर दो सम्प्रदायों के बीच संघर्ष हो गया जिससे छह से अधिक दुकानों- मकानों और वाहनों को जला दिया गया.

इस दौरान लूटपाट की गई और पथराव हुआ. उपद्रवियों ने दो बैंकों को भी लूटने का प्रयास किया जो विफल कर दिया गया.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment