राजस्थान के नीमराणा होटल में गोलीबारी की जांच के सिलसिले में NIA ने 10 स्थानों पर ली तलाशी
Last Updated 06 May 2025 08:30:03 AM IST
एनआईए ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला से जुड़े गिरोह के सदस्यों द्वारा 2024 में राजस्थान के नीमराणा होटल में गोलीबारी की जांच के सिलसिले में शनिवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 10 जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
![]() |
एजेन्सी के अनुसार पिछले वर्ष 8 सितंबर को लोगों को आतंकित करने और धमकाने के उद्देश्य से किये गये इस हमले में दो हमलावरों ने होटल हाईवे किंग के परिसर के चारों ओर 35 गोलियां चलाई थी।
बाद में दोनों हमलावरों की पहचान बांबिया गिरोह के सदस्यों के रूप में की गई जिनका डल्ला के आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क से संबंध था।
उन्होंने प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल किया था और होटल के मालिक और मैनेजर को जबरन वसूली के लिए धमकाया था।
| Tweet![]() |