भूमि अतिक्रमण मामले में आरोपी बनाए गए राजस्थान के बर्खास्त मंत्री गुढ़ा

Last Updated 26 Jul 2023 01:41:38 PM IST

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अस्पताल भूमि अतिक्रमण मामले में राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को आरोपी बनाया है।


गोविंदगढ़ में अस्पताल की जमीन एक एनआरआई की है और इस मामले में गुढ़ा के निजी सहायक और बहनोई को एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था।

मामले में गुढ़ा का नाम आने के बाद पुलिस ने उसकी फाइल सीआईडी को भेजने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है वह डॉ. बनवारी लाल मील की है, जो बीएल मील अस्पताल के मालिक हैं। वह एक अफ्रीकी देश में रहते हैं, लेकिन उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी किसी निर्मल को दे रखी है।

20 अगस्त 2022 को कुछ गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने आये, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने गुढ़ा का नाम लिया और कहा कि उन्हें उन्होंने ही भेजा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उनकी फाइल सीआईडी को भेजने का निर्णय लिया गया और फाइल अब सीआईडी कार्यालय पहुंच गई है।

कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पिछले शुक्रवार को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया और 24 जुलाई को मार्शल ने राजस्थान विधानसभा से बाहर कर दिया था।

गुढ़ा ने चौंकाने वाले दावे किए थे कि उनके पास एक 'लाल डायरी' है जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार के खतरनाक सबूत हैं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment