गहलोत ने शाह से कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलाने का किया आग्रह

Last Updated 29 Jun 2023 01:01:32 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलानेे का आग्रह किया है।


कन्हैयालाल

गौरतलब है कि एक साल पहले 28 जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान पर था।

राजस्थान के सीएम ने बुधवार को कहा कि यह एक खुला मामला है, इसके स्पष्ट सबूत हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामले में एक साल बाद भी आरोपियों को सजा न मिलना  दुखद है।'

गहलोत ने जहां शाह से आरोपियों के लिए जल्द सजा दिलाने की अपील की, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने मामलों की तेजी से सुनवाई कराकर बलात्कार और हत्या के आरोपियों को एक महीने के भीतर मौत की सजा दिलाने की घोषणा की है।

राजस्थान पुलिस ने कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या करने वाले अपराधियों को हत्या के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कुछ ही घंटों में सामान्य हो गयी थी।

उन्होंने कहा, ''उसी रात एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया, हो सकता है कि उन्हें मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश का इनपुट मिला हो।'' उन्होंने कहा कि राज्य की एजेंसियों ने केंद्रीय एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया।

उन्होंने दोहराया, "आरोपी के लिए जल्द से जल्द सजा की घोषणा की जानी चाहिए।"

शाह शुक्रवार को जयपुर और उदयपुर के दौरे पर रहेंगे

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment