राजस्‍थान के 21 जिलों में पंचायत समिति सदस्य चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान

Last Updated 05 Dec 2020 10:14:24 AM IST

राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है, जहां सुबह दस बजे तक लगभग 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।


राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

तदान शुरू होते ही कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मामूली गड़बड़ी की शिकायते मिली, जिनका तुरंत निस्तारण कर दिया गया।  सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई।  

इस दौरान  शुरू में कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से वैश्विक महामारी कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मतदान करने की अपील की है। मेहरा ने बताया कि चतुर्थ चरण में 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान कराया जा रहा है। मतदान सायं पांच बजे तक होगा। सभी चरणों की आठ दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि आखिरी चरण में लगभग 18 हजार ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान कराया जा रहा है। 

इस चरण में 7346 मतदान केंद्रों पर 52 लाख 55 हजार 889 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 27 लाख 12 हजार 627 पुरुष, 25 लाख 43 हजार 244 महिला तथा 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।

मेहरा ने सभी मतदाताओं से घर से मास्क लगाकर निकलने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।
 

वार्ता/भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment