हथियार कानून के मामले में राजस्थान सरकार ने सलमान को चुनौती दी

Last Updated 08 Mar 2017 04:30:52 AM IST

चिंकारा के कथित शिकार के 1998 के मामले में हथियार कानून के तहत सलमान खान को बरी किए जाने को राजस्थान सरकार द्वारा चुनौती दिए जाने पर एक सत्र न्यायालय ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है.


सलमान खान (file photo)

जिला एवं सत्र न्यायाधीश भगवान दास अग्रवाल ने अभिनेता को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ सरकार की ओर से दायर याचिका पर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है.
सलमान को बरी किये जाने की चुनौती देने वाले सरकारी वकील पोकर राम बिश्नोई ने कहा कि याचिका स्वीकार कर ली गयी है और खान को नोटिस जारी कर दिया गया है.

सरकार ने हथियार कानून में सलमान खान को बरी किये जाने को चुनौती दी है. 1998 के चिंकारा के शिकार से जुड़े इस मामले में सलमान पर कथित रूप से गैर-लाइसेंसी हथियार रखने का आरोप था.
जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 18 जनवरी को सलमान खान को बरी करते हुए कहा था कि उनपर गलत धाराओं में मुकदमा चलाया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment