जयपुर के कानोता थाने क्षेत्र के सहायक पुलिस निरीक्षक की पुलिया से गिरने से संदिग्ध मौत

Last Updated 19 Feb 2017 02:55:43 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में रविवार को एक पुलिसकर्मी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है.


सहायक पुलिस निरीक्षक की संदिग्ध मौत (फाइल फोटो)

जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार को रात एक सहायक पुलिस निरीक्षक की सडक पर बने पुलिया से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई.

थानाधिकारी गोरीशंकर बोहरा ने रविवार को बताया कि कानोता थाने में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मपाल चौधरी (59) रविवार को थाने से पैदल बगराना जा रहा था, ढूंढ नदी की पुलिया पर अचानक असंतुलित होने से वह पुलिया से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
     
उन्होंने बताया कि ढूंढ नदी में पानी नहीं होने के कारण वह सूखी है और पुलिया से उसकी गहराई 40-45 फुट की है. रविवार सुबह राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया है.
     
उन्होंने बताया कि मृतक पुलिस कर्मी अलवर जिलें के जाट बहरोड कस्बे का निवासी था, परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
     
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment