राजस्थान के भरतपुर में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत

Last Updated 20 Jul 2016 02:40:38 PM IST

राजस्थान में भरतपुर जिले के रूदावल थाना क्षेत्र में खेत के कुएं में लगी मोटर को ठीक करने उतरे पिता-पुत्र की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई.


(फाइल फोटो)

थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि मंगलवार को नदी गांव निवासी प्रीतम सिंह कुशवाह (50) अपने खेत के कुएं में लगी मोटर को ठीक करने कुएं में उतरा, लेकिन कुएं से उसकी आवाज न आने पर उसका पुत्र लखन सिंह कुशवाह (25) भी कुएं में उतर गया. 

वहां पिता-पुत्र दोनों बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद दोनों की आवाज नहीं आने पर उनका एक अन्य रिश्तेदार हरभान सिंह कुशवाह (35) कुएं में उतरा लेकिन वह भी जहरीली गैस के रिसाव के कारण बेहोश हो गया. 

तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान प्रीतम और उसके पुत्र लखन की मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

थानाधिकारी ने बताया कि हरभान को बेहोशी की हालत में भरतपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment