मोदी के अजमेर आने की तैयारियां शुरु

Last Updated 27 May 2016 11:48:07 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई की अजमेर यात्रा को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री के सभास्थल चयन के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अजमेर पहुंचे. उनके साथ चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खां, शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत थे.

सभी ने पहले अजमेर के पटेल मैदान, आजाद पार्क तथा कायड़ विश्राम स्थली का दौरा किया. बाद में स्वामी काम्पलैक्स में बैठकर प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने, व्यवस्था जुटाने तथा सभास्थल चयन को लेकर गहन मंथन किया.
  
सभी भाजपा नेता बैठक में व्यस्त थे तभी नीचे सड़क पर एन एस यू आई तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी तथा भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया.   
 

कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा हाय हाय तथा देवनानी इस्तीफा दो जैसे नारे लगाकर आक्रोश प्रकट कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सहायक दिनेश शर्मा की आत्महत्या की वजह का कारण देवनानी भी रहे है. अत: उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.
  
कांग्रेसी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे लेकिन स्वयं देवनानी नीचे आ गये तो कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा भड़क गये और

काले झंडों के साथ उनके खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग की.

मंत्री युनूस खां ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस की टास्क फोर्स मौके पर पहुंची और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हल्के बल के साथ खदेड़ा गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment