राजस्थान में सड़कों पर मिले 300 से अधिक नवजात शिशु

Last Updated 13 Feb 2016 03:05:06 PM IST

राजस्थान में गत वर्ष सड़कों पर तीन सौ से अधिक नवजात शिशु लावारिश अवस्था में मिले है जिनकी सक्षम प्राधिकरण से देखभाल की जा रही है.


फाइल फोटो

यह खुलासा राजस्थान बाल अधिकारिता विभाग द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में दी गयी है। बाल अधिकारिता विभाग के अनुसार सभी नवजात झाड़ियों, कचरे और मंदिरों के बाहर मिले है.
        
लावारिश बच्चों के लिये संघषर्रत जयपुर के मनीष कुमार ने शनिवार को जयपुर में पत्रकारों को बताया कि राजस्थान सरकार के अनुसार अप्रैल 2014 से अक्टूबर 2015 तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में कुल 339 नवजात शिशु मिले है.

हालांकि इन नवजातों के लिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment