प्रदेश में 25 फीसदी महिलाएं बीमार

Last Updated 05 Feb 2016 12:51:05 PM IST

एक सर्वे के अनुसार राजस्थान प्रदेश में करीब 10 फीसदी उच्च रक्तचाप और 6 फीसदी आबादी उच्च रक्तचाप की शिकार है.




फाइल फोटो

और इनमें करीब 25 फीसदी महिलांए ऐसी है जो विभिन्न बीमारियों के साथ एनीमिक की भी शिकार है. प्रदेश की सेहत को दर्शाती एक सर्वे रिपोर्ट तैयार हूई है जिसमें स्वास्थय विभाग में आरोग्य अभियान के तहत अब तक आयोजित करीब 4.5 हजार स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे मरीजों में से जांच करवाने वालें मरीजों में यह प्रतिशत सामने आया है.

इन शिविरों में करीब 9.68 लाख मरीज पहुंचे. जिनमें 1.54 लाख लोगों की डायबिटीज जांच हूई तो 16,343 मरीज उनमें ऐसे निकले जो हाई डायबिटीज से पिड़ित थे.

वहीं 5.29 लाख लोगों की बीपी जांच हुई तो 29,209 लोग ऐसे पाए गए जो उच्च रक्तचाप से पिड़ित थे. इसमें 15 से 49 वर्ष की 1.95 लाख महिलाओं में

हीमोग्लोबिन की जांच की तो 53625 ​महिलाएं एनिमिक मिली.

9 फीसदी को कोइ ना कोई बीमारी
अक्तूबर से दिसंबर 2015 के बीच यह सर्वे 1.05 करेाड़ ग्रामीण परिवारों में किया गया है. इस सर्वे में अब तक आनलाइन दर्ज किये जा चूके 86.37 लाख लोगों में से 7.77 लाख (करीब 9 प्रतिशत) लोगो ने स्वंय ये बताया कि वे किसी ना किसी बीमारी के शिकार है. बीपी और शूगर के सर्वाधिक मरीज पाली नागोर और उदयपूर में मिले है


इस सर्वे के बाद अब प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे है, बीमारियों से पीड़ितों को उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों मं रैफर किया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment