बेटियां बचेंगी तभी संसार बचेगा: वसुन्धरा राजे

Last Updated 24 Nov 2015 04:44:32 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिकता में बदलाव लाए.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे (फाइल फोटो)

राजे ने कहा कि राज्य सरकार सम्बन्धित कानूनों का कड़ाई से लागू कर रही है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए समाज का सहयोग जरूरी है.

राजे ने कहा कि समाज में महिला हिंसा के रूप में मारपीट, बलात्कार, मानसिक प्रताड़ना और अधिकारों का हनन हमारे सामने मुख्य चुनौतियां हैं. आमतौर पर महिलाओं को देवी का दर्जा तो दिया जाता है, किन्तु उनके साथ एक सामान्य मानव के नाते व्यवहार नहीं किया जाता. इससे सामाजिक विसंगतियां पैदा होती हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय भूण हत्या की प्रवृत्ति स्त्री जाति को समाप्त कर देने के षड़यंत्र के रूप में समाज के सामने खड़ी है. इसे रोकना होगा क्योंकि बेटियां बचेंगी तो संसार भी बचेगा.

उन्होंने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लें कि हम प्रधानमंत्री के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को अपने राज्य में दृढ़ता से चरितार्थ करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment