आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने जहर खाया

Last Updated 27 Jun 2015 06:36:23 AM IST

विद्याधर नगर थाना इलाके में बृहस्पतिवार रात आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया.




राजस्थान में आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने जहर खाया (फाइल फोटो)

इससे बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे और पोता-पोती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग दंपती के शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बुजुर्ग ने हालात से मजबूर होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है. हालांकि मजबूरी पता नहीं चल पाई है.

एसीपी (शास्त्री नगर) द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी अंबाबाड़ी में एसएस केडिया (68) पत्नी पुष्पा देवी (65), बेटा विनीत (45), पुत्रवधु अनिशा, पोती वेदिका (14) और पोता वेदांत (11) के साथ किराए से रहते थे. अनिशा बृहस्पतिवार सुबह वैशाली नगर स्थित अपने पीहर गई हुई थी.

रात को वह लौटी तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था.
काफी देर तक उसने कॉलबेल बजाई. इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने पति को फोन किया. बाद में वह पीछे के दरवाजे से अंदर गई. वहां एक कमरे में सभी लोग पलंग पर अचेत अवस्था में पड़े थे.

यह देख अनिशा परिचित लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने एसएस. केडिया और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को मृत घोषित कर दिया.

वहीं विनीत, वेदिका और वेदांत का इलाज चल रहा है. इनमें बेटे विनीत की हालत गंभीर बताई जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment