हेरोइन तस्करी में नया ट्रेंड : पैकेट की जगह बोतलों में हो रही तस्करी

Last Updated 19 Apr 2015 03:14:51 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान की सीमा से हेरोइन की तस्करी का एक नया रूझान देखने को मिल रहा है.


बोतलों में हो रही हेरोइ तस्करी (फाइल फोटो)

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार ने बताया कि पहले सीमा पार से एक-एक किलोग्राम के पैकेट में हेरोइन की तस्करी होती थी. अब आधा लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में हेरोइन तस्करी करके लाई जा रही है.

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और जैसलमेर-बाड़मेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान की सीमा से तस्करी कर लायी जा रही 22 बोतलों से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था.

सूत्रों के अनुसार बाड़मेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बसी ढाणियो में बसे तस्करों के लिए बाड़मेर-जैसलमेर सीमा तस्करी के लिहाज से स्वर्ग मानी जा रही है. बाड़मेर-जैसलमेर के कई पुराने तस्कर दोबारा सक्रि य हो गए हैं और इसमें अधिक से अधिक नौजवानों को संलिप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

पचार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि हेरोइन बाड़मेर के नवातला इलाके से तस्करी करके भारतीय सीमा में लायी गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment