राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 277 पहुंची

Last Updated 03 Mar 2015 03:41:46 PM IST

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू के 10 और रोगियों ने दम तोड़ दिया जिससे इस साल स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढकर 277 हो गई है.


राजस्थान में स्वाइनफ्लू (फाइल)

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 15556 मरीजों की जांच की गई जिसमें 5715 लोग इस रोग से संक्रमित पाये गये.
     
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू मरीजों में से सबसे अधिक जयपुर में 55, अजमेर में 32, जोधपुर में 30, नागौर में 25, बाडमेर में 21, कोटा में 13, पाली में 10, चित्तोड़गढ़ और सीकर में 9-9, भीलवाडा और चूरू में 7-7, टोंक और बांसवाड़ा में 6-6 रोगियों की मौत हुई.
     
विभाग से प्राप्त आंकडों के अनुसार 33 जिलों में से प्रतापगढ़, झालावाड़, सिरोही और धौलपुर में स्वाइन फ्लू के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment