दो वाहनों की भिड़ंत के बाद लगी आग में 10 लोगों की मौत, 12 घायल

Last Updated 14 Dec 2014 01:50:10 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक टैंकर, ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद आग लग जाने से दस लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गये.


आग में 10 लोगों की मौत, 12 घायल (फाइल फोटो)

यह घटना जयपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में बीती रात हुई. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितिन दीप ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद रसायन टैंकर में आग लग गई. इस आग ने पास से गुजर रहे आठ वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सात लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

नितिन दीप ने बताया कि मरने वालों में से तीन की पहचान हो गई है और शेष की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार आग से झुलसे 12 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जाती है. हादसे के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया. घटना की वजह से एक्सप्रेस वे को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्ग से निकाला जा रहा है.

हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. अस्पताल में मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक मुकुट बिहारी के अनुसार मारे गये दस लोगों में से तीन की पहचान दक्षुल (6), राधामोहन (40) और विनोद (37) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि रसायन भरे टैंकर और ट्रक में भिड़ंत के बाद धमाके के साथ आग लग गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment