राजस्थान के 46 निकायों के चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान

Last Updated 23 Nov 2014 04:39:23 PM IST

राजस्थान के 46 निकायों के लिए संपन्न हुए चुनाव में रिकॉर्ड 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. यह मतदान गत दो निकाय चुनाव में हुए मतदान से अधिक है.




निकायों के चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान (फाइल फोटो)

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. यह वर्ष 2009 में हुए निकाय चुनाव के मुकाबले 6.11 प्रतिशत और वर्ष 2004 में हुए मतदान से 11.94 प्रतिशत अधिक है.

वर्ष 2014 में 67.90, वर्ष 2009 में 61.79 और वर्ष 2004 में 55.96 मतदान हुआ था.
 
आयोग के अनुसार इस चुनाव में सबसे अधिक अस्सी प्रतिशत मतदान अजमेर जिले की पुष्कर और कोटा जिले की कैथुन नगर पालिका में हुआ जबकि सबसे कम साठ प्रतिशत मतदान जयपुर नगर निगम में हुआ है.
 
आयोग के अनुसार पुष्कर नगर पालिका में वर्ष 2009 में 86.14 ,वर्ष 2004 में 84.10, कोटा जिले की कैथुन नगर पालिका में वर्ष 2009 में 82.82 प्रतिशत और वर्ष 2004 में 82.51 प्रतिशत मतदान हुआ था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment