पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों के प्रमुख अधिकारियों का सम्मेलन जयपुर में शुरु

Last Updated 02 Sep 2014 11:04:50 AM IST

सोमवार से देशभर के लिए पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों के प्रमुख अधिकारियों का सम्मेलन जयपुर में शुरू हुआ.


पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों अधिकारियों का सम्मेलन (फाइल फोटो)

सम्मेलन भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से किया गया है.

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में वसुंधरा राजे ने कहा कि अब वर्चुअल पुलिस ट्रेनिंग के बारे में विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि हर रोज नई तकनीक और उपकरण आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस को भी नियमित रूप से इनके बारे में प्रशिक्षित करना जरूरी है.

वर्चुअल ट्रेनिंग इस मामले में कारगर साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि आज लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा है और इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है.

राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित इस तीन दिन के सम्मेलन का समापन करने देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन सितंबर को आएंगे.

सम्मेलन में साइबर क्राइम, मौजूद ट्रेनिंग मॉड्यूल में परिवर्तन, दुनिया के दूसरे देशों में दी जा रही ट्रेनिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment