ऐतिहासिक धरोहरों के प्रबंधन व संरक्षण की समयबद्ध योजना बने - मुख्यमंत्री

Last Updated 19 Jul 2014 06:53:39 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य की ऐतिहासिक व पुरामहत्त्व की इमारत एवं धरोहर के संरक्षण के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थीं.


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजे ने कहा है कि राज्य की ऐतिहासिक व पुरामहत्त्व की इमारतों एवं धरोहर के संरक्षण, रखरखाव और प्रबंधन के लिए समयबद्घ योजना के अनुरूप कार्य हो ताकि ये पर्यटकों के आकषर्ण का केन्द्र बन सके.

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर का प्रबंधन व संरक्षण इस तरह से किया जाये जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्घि हो तथा उनसे होने वाली आय से ये सभी स्थान आत्मनिर्भर बन सकें.

मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिये जिलों को आपस में प्रतिस्पर्धात्मक रूप से कार्य करने पर जोर दिया जिससे संबंधित क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर देशी एवं विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़े.

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के पुराने डाकबंगलों के साथ सिंचाई एवं वन विभाग के निरीक्षण गृह व विश्रान्तिगृहों का जीणोद्धार करवा कर इनमे पर्यटकों के ठहराने के निर्देश भी दिये .



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment