मीडियाकर्मियों से मारपीट कर कैमरे और लैपटॉप छीना

Last Updated 24 Apr 2014 03:10:01 PM IST

राजस्थान के दौसा सीट पर कवरेज करने गये मीडियाकर्मियों से मारपीट कर कैमरे और लैपटॉप छीन लिए गए.


मीडियाकर्मियों से मारपीट कर कैमरा छीना (फाइल फोटो)

राजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सासा गांव में एक उम्मीदवार के समर्थकों ने मतदान का कवरेज करने जयपुर से गये मीडियाकर्मियों (फोटोग्राफर) के साथ कथित तौर पर मारपीट की ओर उनके कैमरे तथा लेपटाप छीन लिये.

समर्थक कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के वाहन को भी आग लगा दी. सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उत्तेजित लोगों को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलीबारी की.

मीडियाकर्मियों के दल को दौसा लोकसभा चुनाव की कवरेज करवाने के लिए जयपुर से लेकर गये सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने घटना स्थल से फोन पर ‘भाषा’ को यह जानकारी दी.

जिन मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर कैमरे तोड़े गए और लैपटॉप छीने गए उनमें पी.टी.आई को फोटो का योगदान देने वाले जयपुर के फोटोग्राफर रोहित जैन, यूएनआई के फोटोग्राफर समेत तीन फोटोग्राफर शामिल हैं.

उत्तेजित लोगों ने मीडियाकर्मियों और वाहन चालक की पिटाई भी की और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार, ‘‘घटना की जानकारी मिल गयी और दौसा प्रशासन मीडियाकर्मियों को सुरक्षित स्थान पर लेकर आ गया है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment