TN 12th Result Out: तमिलनाडु में 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 94.56% रहा पास प्रतिशत

Last Updated 06 May 2024 03:02:44 PM IST

सोमवार को तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार 94.56 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की।


2023 का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 प्रतिशत था। परीक्षा परिणाम में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। जहां लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.44 रहा, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.37 रहा।

परीक्षा के लिए कुल 7,72,200 बच्चे पंजीकृत थे लेकिन केवल 7,60,606 बच्चे ही परीक्षा में बैठे, जिनमें से 7,19,196 उत्तीर्ण हुए।

तिरुपुर जिले में 97.45 के साथ उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद इरोड और शिवगंगा दोनों में 97.42 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सरकारी स्कूलों के कुल 91.02 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 95.49 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की, जबकि निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 98.70 रहा।

पूर्ण अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सबसे अधिक संख्या कंप्यूटर विज्ञान विषय में थी। 6,996 छात्रों ने विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कुल 26,352 छात्रों ने कम से कम एक विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।
 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment