CM Mamata Banerjee Health Update: ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

Last Updated 16 Mar 2024 12:08:11 PM IST

अपने कालीघाट स्थित आवास में गिरने से चोट लगने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की स्वास्थ्य स्थिति अब ठीक है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज सुबह यह जानकारी दी।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

डॉक्टरों  ने कहा कि 69 वर्षीय ममता अब चोट से उबर रही हैं और जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।

सरकारी एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी ठीक और स्थिर हैं, वह चोट से उबर रही हैं।

उन्होंने कहा कि चोट के कारण होने वाला दर्द भी काफी कम हो गया है, फिर भी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।”

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को रात में अच्छी नींद आई।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी बृहस्पतिवार शाम को अपने कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गयी थीं जिससे उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गयी थी।

ममता के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लेकर आए थे जहां उनके माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया था।

चिकित्सकों के तीन सदस्यीय दल ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास जाकर उनकी आवश्यक जांच की।

उन्होंने कहा, "हमारे चिकित्सक आज बनर्जी की फिर जांच कर सकते हैं। यह अभी तय नहीं है कि वह एसएसकेएम आएंगी या हमारे चिकित्सक उनके आवास जाएंगे।”

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment