Mumbai Fire: मुंबई के गोवंडी इलाके में लगी भीषण आग, 15 दुकानें और कुछ घर आए चपेट में

Last Updated 17 Feb 2024 10:05:18 AM IST

मुंबई के गोवंडी इलाके में एक चॉल में आग लगने से लगभग 15 छोटी दुकानें और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शनिवार तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया, ''गोवंडी के आदर्श नगर इलाके में बैंगनवाड़ी की एक चॉल में आग लगने से भूतल पर करीब 15 छोटी दुकानों और पहली मंजिल पर कुछ घर को नुकसान पहुंचा है।''

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में कुछ बिजली के तारें, प्लास्टिक, घरेलू सामान, लकड़ी की तख्तियां और अन्य चीजें भी आ गयीं।

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास जारी है।

उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के साथ पानी के कुछ टैंकर को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment